रुद्रपुर, मई 21 -- खटीमा। चकरपुर में व्यापारी की दुकान के आगे खड़ी स्कूटी में सांप घुसने से अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ लिया। दुकान स्वामी भूपेश जोशी ने दुकान के आगे अपनी स्कूटी खड़ी की थी। जब वह स्कूटी से कहीं जाने के लिए तैयार हुए तो अचानक स्कूटी में सांप दिखने से घबरा गए। दुकान स्वामी ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मी सुभाष चंद व गणेश सिंह ने स्कूटी में सांप को बमुश्किल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...