प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज। स्कूटी सवार युवकों ने दूसरी स्कूटी पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। विरोध पर युवकों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस केस दर्ज कर युवकों की तलाश कर रही है। पुराना कटरा निवासी चक्रघाती तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी कि बैरहना चौराहे के समीप पीछे से स्कूटी से आए दो अज्ञात युवकों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। विरोध पर गाली देते हुए पास की एक दुकान से लोहे की रॉड निकाल कर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...