गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को डयूटी समाप्त होने के बाद साथी कर्मचारी की स्कूटी पर घर लौट रहे युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की 16 नवंबर को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय दिनेश सिंह औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में नौकरी करते थे। उनकी पत्नी किरन सिंह ने बताया कि 13 नवंबर रात करीब साढ़े नौ बजे पति फैक्टरी में काम करने वाले साथी रोहित के साथ उसकी स्कूटी पर घर लौट रहे थे। जब स्कूटी ट्रोनिका सिटी गेट नंबर दो के पास पहुंची तो लापरवाही में तेज गति से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर...