गढ़वा, दिसम्बर 26 -- गढ़वा। रेहला थानांतर्गत कधवन में स्कूटी और बाइक के टक्कर में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के मेढ़ना खुर्द गांव निवासी राजीव रंजन पासवान की 45 वर्षीया पत्नी लता देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लता अपने पति के साथ स्कूटी से डालटेनगंज जाने के दौरान दूसरे बाइक सवार ने कधवन पेट्रोल पंप के पास स्कूटी में टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...