मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया-बासोकुंड मार्ग स्थित पिपरा गांव के पास मंगलवार को बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों में नारायणपुर निवासी राजकिशोर (25) एवं पिपरा गांव निवासी राजा लाल (22) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक तेज रफ्तार में थी। बाइक सवार और स्कूटी सवार बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे। टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत टोटो की सहायता से घायलों को सीएचसी सरैया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राजकिशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...