औरैया, नवम्बर 21 -- औरैया जा रहे बीएसएफ के 55 वर्षीय जवान की स्कूटी फिसलने से गंभीर चोट लगने पर मौत हो गई। हादसा मुरादगंज तिराहे के पास हुआ। घायलावस्था में पुलिस ने जवान को सीएचसी दिबियापुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 100 सैया अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती निवासी 55 वर्षीय हलीम खां बीएसएफ की 178 यूनिट में एएसआई पद पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोंडल में तैनात था। करीब एक माह पूर्व वे अपने पुत्र रहीस खां की शादी के लिए छुट्टी पर घर आए थे। शुक्रवार सुबह वे अपनी साली अफसाना पत्नी इमामुद्दीन तथा उसकी 14 वर्षीय संतान अर्सलीन निवासी रजानगर औरैया को स्कूटी से छोड़ने औरैया जा रहे थे। जब स्कूटी मुरादगंज तिराहे के ...