सीतापुर, अगस्त 20 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयलक्ष्मीनगर चौराहे तेज रफ्तार गाड़ी को बचाने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित होकर गिट्टियों पलट गई। घटना में मां बेटी बुरी तरह घायल हो गई। मंगलवार दोपहर अपनी बेटी के साथ बसअड्डे की तरफ जा रही स्कूटी सवार महिला ने विजय लक्ष्मी नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार बाइक के आ जाने से अपनी स्कूटी में अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसे में महिला के पैर उठाने समय गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा बच्ची को भी चोटें आई हैं। पास के ही राहगीरों ने महिला व उसकी स्कूटी को सड़क किनारे कर परिजनों को सूचना दी। खून ज्यादा बहता देख आस पास की दुकानों से प्राथमिक उपचार का सामान लेकर महिला व उसकी मासूम बेटी का प्राथमिक उपचार हुआ। तब तक मौके पर परिजन आ गए और मां बेट...