गिरडीह, फरवरी 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर बनहती के पास रविवार दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि गिरिडीह से खंडोली की ओर जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर बनहती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी में सवार एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जिससे घायलों का नाम व पता की जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...