पौड़ी, जून 21 -- पाबौ चौकी क्षेत्र के पटालखानी के पास एक स्कूटी सड़क किनारे कार्य कर रही जेसीबी से टकरा गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार पति व पत्नी घायल हो गए। पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि शनिवार को पौड़ी से पाबौ की तरफ जा रही स्कूटी सड़क किनारे कार्य कर रही जेसीबी के बकेट से टकरा गई। हादसे में स्कूटी में सवार माससु निवासी 28 वर्षीय मनोज को सिर में चोट आई है। हादसे के समय स्कूटी पर उसकी पत्नी दीपिका भी पीछे बैठी थी, जिसे मामूली चोटें आई हैं। बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया, जहां मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। दीपिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर मौके पर घायल के परिजन भी पहुंच गए थे। बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू ...