रुद्रपुर, मई 20 -- सितारगंज। बाइक सवार की हादसे में मौत के बाद स्कूटी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव भिकारीपुर, पीलीभीत निवासी रोहित पुत्र वीरेश ने बताया कि 15 मई की रात को उसका भाई 22 वर्षीय शिवा अपने दोस्त आकाश के साथ बाइक से गग्राम उकरौली, सितारगंज से घर आ रहा था। रास्ते में पीलीभीत हाईवे पर ग्राम मलपुरी के पास सामने से आ रही स्कूटी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई शिवा की मौत हो गई थी। जबकि आकाश का इलाज पीलीभीत के निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत भी नाजुक है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...