सीवान, अगस्त 1 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के हिलसड़ मोड के समीप एनएच 331 पर मंगलवार की रात स्कूटी से धक्का लगने से हुई पेट्रोल पंप (आशीष फिलिंग स्टेशन) के नोजल मैन कौशल किशोर सिंह की मौत के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में मृतक की पत्नी रेणु देवी के आवेदन पर स्कूटी चालक नगवां गांव के कृष्णा साह को आरोपित किया गया है। उसके खिलाफ तेज गति व लापरवाही से स्कूटी चलाने से एनएच 331 पर धक्का मारने से उसके पति की मौत हो जाने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद लोगों ने स्कूटी चालक को स्कूटी के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने उसे स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...