बिजनौर, मई 23 -- धामपुर। धामपुर स्योहारा मार्ग पर सेंट मैरीस स्कूल के पास स्कूटी को बचाने के चक्कर में पलटे ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मृतक का भाई भी मौके पर पहुंच गया। हादसे का पता लगने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कांठ निवासी इमरान (25) ने बताया कि वह अपने भाई शहजाद के साथ किसी मरीज के लिए धामपुर में ब्लड बैंक से ब्लड लेने आया था। ब्लड ना मिलने पर उसने शहजाद ऑटो में बैठकर घर भेज दिया। जबकि इमरान ब्लड के इंतजार में धामपुर में ही रुक गया। जब शहजाद ऑटो में बैठकर सेंट मैरीस स्कूल पर पहुंचा तो सामने से आई अचानक एक स्कूटी सवार युवती को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने पर कई गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल शहजाद को राहगीरों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित क...