मधुबनी, मई 31 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी नगर पंचायत वार्ड 5 के अनिल कुमार झा की स्कूटी की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने 30 हजार रूपये लेकर भागने में सफल रहा। श्री झा को रूपये गायब होने की जानकारी तब मिली जब वे घर पर डिक्की खोलने का प्रयास किया तो डिक्की टूटा था और रूपये रखा बैग गायब था।श्री झा ने बताया कि गुरूवार को वे पीएनबी शाखा बेनीपट्टी से तीस हजार रूपये निकालने के बाद उसे बैग में रखकर स्कूटी के सीट के नीचे रहे डिक्की में रख दिया। स्कूटी से वे सीधा गांधी चौक आया और एक मिठाई दुकान के निकट गाड़ी लगाकर मकान में काम कर रहे लेबरों से बातें करने लगा। इसी दौरान उचक्कों ने डिक्की तोड़कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। उन्होने बताया कि बैग में पासबुक सहित अन्य कागजात भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...