मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्कूटी ने शादी समारोह से लौट रहे मेरठ के युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का मेरठ में उपचार चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने स्कूटी सवार युवती और युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मेरठ के सिरौली थाना क्षेत्र के पंचगांव पट्टी निवासी सतीश सैनी ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा मोनू (22 वर्ष) 26 नवंबर को मनोरंजन सदन कंपनी बाग में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 11:30 बजे शादी से वह घर आने के लिए सड़क किराने खड़ा था। आरोप है कि उसी दौरान स्कूटी सवार युवती ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां खड़े लोगों ने स्कूटी सवार लड़की और लड़के को पकड़ लिया। लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी, लेक...