नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कूटी ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का पैर टूट गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से हरदोई के रहने वाले उमेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई धर्मेश किसी काम से ग्रेटर नोएडा आया था। नॉलेज पार्क स्थित हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर पैदल जाते समय स्कूटी चालक ने धर्मेश को टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे कासना स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि दुर्घटना में घायल का पैर टूट गया। अब इस मामले में घायल के भाई ने आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...