शामली, नवम्बर 30 -- शहर के कैराना रोड पर स्कूली सवार द्वारा बाइक में टक्कर मार दिए जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी शाहिद अपनी बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से कंडैला गया था। बताया जाता है कि जब वह कंडैला से शामली आ रहा था तो इसी दौरान उसकी बाइक में स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। जिससे शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कंडौली चौकी पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...