हल्द्वानी, जुलाई 6 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। शीशमहल स्थित होटल से देररात घर जा रहे एक होटलकर्मी, नैनीताल रोड में स्कूटी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में स्कूटी सवार को भी काफी चोट आई हैं। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से सूरी अल्मोड़ा निवासी खीम सिंह (44 वर्ष) पुत्र उच्छाप सिंह शीशमहल में गौला खनन गेट के पास रहते थे और शीशमहल स्थित एक होटल में वरिष्ठ कर्मी के तौर पर कार्यरत थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे होटल का काम खत्म होने के बाद वह अपने साथियों के साथ पैदल घर की ओर लौट रहे थे। वह होटल से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि तभी एक स्कूटी की चपेट में आ गए। खीम सिंह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए, जबकि स्कूटी सवार भी गंभीर रूप से घा...