अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के पास बुधवार स्कूटी सवार शिक्षिका शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र का तकनीकी और वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल शूटर को चिह्नित किया और फिर उसे गिरफ्तार किया। दरअसल शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या शूटर ने कंफ्यूजन में कर दिया। बताया गया कि इस हत्याकांड की साजिशकर्ता फारबिसगंज के रामपुर की हुस्न आरा ने अपने पति के साथ अवैध संबंध रखने वाली शिक्षिका को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची थी और तीन लाख रुपये शूटर को सुपारी दी थी। शूटर को यह बताया गया था कि उनके पति के साथ कथित रूप से अवैध संबंध रखने वाली महिला शिक्षिका सेम कलर की स्कूटी और हे...