अलीगढ़, सितम्बर 29 -- स्कूटी और बाइक की भिडंत में तीन लोग हुए घायल लोधा, संवादाता। थाना क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल खैर हाईवे राजमार्ग पर स्थित गांव ताजपुर रसूलपुर मोड़ पर रविवार शाम 6 बजे के करीब स्कूटी और बाइक में टक्कर लगने से स्कूटी सवार दंपति और बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और हादसे की खबर घायलों की परिजनों को थी। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई स्कूटी और बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़े कराये। बता दे कि खैर थाना क्षेत्र के गांव जरारा निवासी संजय गिरी पुत्र शंकर गिरी अपनी पत्नी गुंजन देवी के साथ हरदासपुर गांव में प्लांट को देखकर अपने घर जरारा लौट रहे थे जैसे ही गांव ताजपुर रसलपुर मार्ग पर पहुंची थी तभी सामने से आ रहे टप्पल निवासी पिंटू पुत्र...