फरीदाबाद, फरवरी 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। स्कूटी पर सवार दो सहेली व एक सहेली का भाई कार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-65 निवासी सरोज यादव ने बताया कि वह नाराणा स्कूल सेक्टर-77 में नौकरी करती है। उसके साथ एनआईटी निवासी निधि चावला और उसका भाई भाविक उम्र 11 साल कक्षा पांचवी कक्षा में उसके स्कूल में पढ़ता है तथा तीनों अक्सर इक्टठे आवाजाही करते हैँ। 27 जनवरी को करीब 4.40 मिनट पर वह और उसकी सहेली व उसका भाई एक स्कूटी पर बैठकर घर की ओर निकले थे। स्कूटी को निधि चला रही थी। जब वह केएलजी सोसायटी से थोडा पीछे मैन रोड पर सेक्टर-8 के पुल की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से एक सफेद रंग की कार का चालक बड़ी तेज और लापरवाही से चलता हुआ आया और उसने अपनी कार को उनकी स्कूटी की तरफ दबा दिया। उनकी स्कूटी के दाएं हाथ वाले ...