मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्किल सेंटर संचालित करने वाली स्वयंसेवी संस्थान के 32 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इसको लेकर संस्थान के दरभंगा स्थित सेंटर के रुपये गबन की मिठनपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। संस्थान के सचिव बबन कुमार मिश्रा ने एफआईआर में पुलिस को बताया है कि कई जिलों में संस्थान का डोमेन स्किल सेंटर चलता है। इसके तहत दरभंगा में भी सेंटर है। उसकी देख-रेख का जिम्मा स्थानीय बाजितपुर निवासी रजा अली उमर को दिया गया था। इस क्रम में उसकी जान पहचान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से हो गई। इसका लाभ उठाकर उसने जाली कागज बनवाकर विभाग से आने वाले रुपये पत्नी नाजेहा सबा के निजी खाते में मंगवा लिया। उसने संसस्थान के 32,19,590 रुपये गबन किया है। इसके लिए उसने वि...