मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। जिले में नवंबर में स्वास्थ्य विभाग की स्किल बर्थ अटेंडेंट ने 308 गृह प्रसव कराये। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में जिलेभर में 23,237 नई गर्भवती महिलाओं का एएनसी के लिए पंजीकरण किया गया। इनमें 16,154 महिलाओं ने गर्भावस्था की पहली तिमाही के भीतर ही अपना पंजीकरण करा लिया। नवंबर में कुल 6,075 संस्थागत प्रसव कराए गए। इनमें एसकेएमसीएच और निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी की संख्या 925 रही। डीपीएम रेहान अशरफ का कहना है कि अबतक ग्रामीण इलाकों में अचानक प्रसव पीड़ा होने पर लोग अकुशल दाइयों का सहारा लेते थे, जिससे संक्रमण और पीपीएच (प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव) का खतरा बना रहता था। इस जोखिम को खत्म करने के लिए जिले में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्किल बर्थ अटेंडेंट उनके घर पर जाकर स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.