मधेपुरा, नवम्बर 13 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को न्यायिक पदाधिकारी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह जज पूजा कुमारी साह ने मंडल कारा के साफ-सफाई का निर्देश दिया। मंडल कारा में कुल 566 कैदी रह रहे हैं, जिनमें 26 महिला कैदी है। उन्होंने कारा अधीक्षक राजेश राय से सभी कैदियों के अलावे खासकर महिला कैदियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। दूसरी तरफ सचिव-सह जज पूजा कुमारी साह ने सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन गांव स्थित पर्यवेक्षण गृह का भी जायजा लिया। जायजा के दौरान जज ने सभी विधि विरूद्ध किशोर को स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया, ताकि भविष्य बेहतर हो सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव-सह जज पूजा कुमारी साह ने सधुआ गांव स्थित एडोपश...