प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददता। स्किल इंडिया प्रतियोगिता का मंडल स्तरीय चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। पूरे मंडल से कुल 385 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, वहीं प्रयागराज से 19 ट्रेड में 104 युवक-युवतियों ने अपनी जगह बनाई है। जनपद में इस बार 1600 से अधिक आवेदन आए थे, जिसके बाद लिखित परीक्षा तथा दस्तावेज परीक्षण के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई। चयनित अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक आईटीआई नैनी में हो रही है। इस परीक्षा में सफल होने वालों में से हर जिले से 10-10 अभ्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित अभ्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलेगा। वहीं स्किल इंडिया प्रतियोगिता का फाइनल चीन के शंघाई शहर में होगा। कौशल विकास के जिला अधिकारी अभिषेक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में...