मधुबनी, जून 4 -- झंझारपुर। झंझारपुर से गुजर रही एनएच 27 के कमला पुल पर मंगलवार को एक स्कार्पियो बारी- बारी दो बाइक को ठोकते हुए भाग गया। ठोकर लगने से दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें झंझारपुर थाना की 112 की पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचाई। इस हादसे में अंधराठाढ़ी के पस्टन गांव के 58 वर्षीय कमलेश झा की हालत गंभीर थी। उसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि दूसरे बाइक पर सवार भाई बहन का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाबत बताया गया है कि पस्टन गांव के कमलेश झा अपनी बाइक से दरभंगा जा रहे थे। उनके पीछे दूसरे बाइक से फुलपरास थाना के रतौनिया गांव निवासी रघुबीर दास की पुत्री 19 वर्षीय रीता कुमारी अपने भाई ...