गया, जून 25 -- पंचानपुर-टिकारी मार्ग पर कॉलेज मोड़ के पास स्कॉपियो और कार की टक्कर में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को आस पास के लोगों ने तुरंत अनुमंडल अस्तपाल, टिकारी में भर्ती कराया। बताया गया कि सड़क किनारे खड़ी स्कॉपियो में कार ने जोरदार टक्कर मारी है। महिला की पहचान अरवल जिला के कुर्था थाना क्षेत्र के राणा नगर की रहने वाली सरोज देवी के रूप में की गई है। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया है। दुर्घटना स्थल पर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयर बैग खुलने से चालक की जान बच गई। आमने-सामने की टक्कर के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...