लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में एक मेडिकल छात्र को स्कालरशिप दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना डाला। साइबर जालसाजों ने छात्र के खाते से 83 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित की तरहर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। ठाकुरगंज के बालागंज जनरैलगंज निवासी मेडिकल छात्र गौरव कनौजिया के मुताबिक उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और फोन करने वाले ने स्कालरशिप दिलाने की बात कही। इच्छा जताने पर फोन करने वाले ने छात्र के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलकर छात्र ने डिटेल भरी, फिर उससे एकाउंट एक्टीवेट करने को कहा गया। एकाउंट एक्टीवेट होते ही उसके खाते से 83 हजार रुपये पार हो गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...