औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के देव-मदनपुर रोड स्थित गुलाब बिगहा मोड़ के पास पुलिस ने छापेमारी कर स्कार्पियो से ले जाई जा रही चार सौ लीटर अवैध शराब जब्त की। शराब को 10 प्लास्टिक गैलनों में छुपाकर रखा गया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से देव की ओर से मदनपुर में शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसआई सुशील कुमार चौधरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और शराब को जब्त कर थाना लाया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...