मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- सिकरहना। ढाका पुलिस ने करसहिया गांव के समीप से मंगलवार की अहले सुबह एक स्कार्पियो पर लदी 360 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। साथ ही दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गये धंधेबाज में पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर निवासी मो. नसीम व ढाका थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी कौशल्या देवी शामिल है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शराब को स्कार्पियो के गेट में छुपाकर रखा गया था। सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों धंधेबाज के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...