लखीसराय, सितम्बर 9 -- लखीसराय। कवैया थाना के नया बाजार मछली आडत के पास अहले सुबह एक स्कार्पियो ने टोटो मे ठोकर मार दी जिससे उसपर सवार एक यात्री श्री कुमार दूर जा गिरा। गुस्से में युवक ने स्कार्पियो पर टिफिन से शिशा फोड़ दिया। जिस कारण सड़क पर हंगामा कि स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगो ने दोनों को समझते हुए मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...