बक्सर, मार्च 8 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के एनएच 120 सड़क पर स्कार्पियों और ट्रक की टक्कर में स्कार्पियों सवार तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मियों को कोरानसराय डायल 112 पुलिस ने तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कोरानसराय गांव के रहने वाले रामप्रवेश गोंड, रमाकांत कमकर और चाभुर पासवान के रूप में हुई है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग शुक्रवार को बारात से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुंगाव डेरा के समीप ट्रक और स्कार्पियों में टक्कर हो गयी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...