गंगापार, फरवरी 11 -- महाकुम्भ स्नान कर बिहार लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मार्ग दुर्घटना में दुखद मौत के जिम्मेदार उड़ीसा के स्कार्पियो चालक के खिलाफ मृतकों के रिश्तेदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार सायं बिहार के गया जनपद के थाना वारारट्टी, गांव नैन सागर निवासी प्रिंस कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह को तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि उनके फूफा इंद्रजीत सिंह व फुफेरे भाई राजीव सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, श्यामा, निर्मला, किट्टू व कृष्णा सिंह बलेनो कार से महाकुम्भ स्नान करके बिहार के गया जनपद के अतरी थाना क्षेत्र के पथरौरा गाँव लौट रहे थे। रात लगभग साढ़े 11 बजे प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के बम्हनी हेठार गाँव के सामने उड़ीसा के कटक जनपद के पुरीघाट की एक स्कार्प...