मोतिहारी, जून 22 -- पकड़ीदयाल। थाना क्षेत्र के चोरमा कोठी बाजार 200 मीटर की दूरी पर बरगद के पेड़ के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीन युवक व एक 5 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गये। वही स्कॉर्पियो का टायर ब्लास्ट करने के बावजूद भी ड्राइवर गाड़ी को दो किलोमीटर भगाते हुए ले गया । जब गाड़ी चलने की स्थिति में नहीं थी तो गुदारा घाट के उस पार गांव में ड्राइवर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लिया है। घायल व्यक्तियों की पहचान देव कुमार(30) पिंटू कुमार(27) ,ढोरा साह(30) व अमन कुमार(5) है। चारों घायल सिरहा पंचायत के भंगहिया गाव वार्ड नंबर 15 के निवासी हैं घायल के परिजनों ने बताया कि चोरमा कोठी बाजार से सब्जी खरीद कर अपने घर के तरफ वापस आ रहे थे। तभी पकड़ीदयाल की तरफ से तेज रफ्तार में स्कॉर्...