गाजीपुर, जून 26 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जफरपुर (डिहिया) के पास मंगलवार की देर रात स्कार्पियो और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन की हालत गंभीर होने पर परिजनों इलाज के लिए वाराणसी लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के विलरियागंज क्षेत्र के विजय पारा गांव निवासी 25 वर्षीय विष्णु सरोज जो कानपुर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। घर आकर अपने तीन साथियों के साथ अपनी मां, चाचा और बुआ को मुंबई जाने के लिए स्कार्पियो गाड़ी से वाराणसी एयरपोर्ट छोड़ने गया था। छोड़कर अपने तीन साथियों अंजेश सरोज, धीरज सरोज और युवराज सरोज ...