लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- सदर कोतवाली के गढ़ी रोड पर रविवार देररात एक पुलिस लिखी स्कॉर्पियो ने पहले ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। इसके बाद वह एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए भाग रहा था। घटना में बाइक सवार युवक को चोटें आईं हैं। हादसे को अंजाम देकर भाग रही स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पड़कना चाहा, लेकिन चालक उसको छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव शिवालापुरवा निवासी फैजान अहमद खां ने बताया कि रविवार शाम करीब आठ बजे गढ़ी रोड से वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एसएसबी कैंप के पास स्कार्पियो ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। जब तक वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से फैजान को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना को अंजाम देने के ...