मेरठ, दिसम्बर 5 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड वार्षिक प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन शिविर 2025 का समापन हो गया। निर्णायक में स्काउट वर्ग में मोहित कुमार, हीरामणि सरोज, रोहित कुमार, गाइड वर्ग में डॉ. प्रीति गुप्ता, छाया गर्ग, आशा शर्मा रही। स्काउट वर्ग में भगत सिंह, डॉ.भीमराव आंबेडकर व स्वामी विवेकानंद तथा गाइड वर्ग में ट्यूलिप, सनफ्लोवर व रोज तथा सनफोवर कक्षा 11 डी, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैंप संयोजक रामभूल नाथ ने छात्रों को स्काउट गाइड की प्रार्थना, ध्वज गीत, प्रतिज्ञा, नियम एवं विभिन्न प्रमाणपत्रों की कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते समय एवं सरकारी नौकरियों में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने छात्रों को स्काउट, एनसीसी, खेलकूद से समाज सेवा, अनुशासन ...