बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। राजकीय महाविद्यालय सेहमों बस्ती में त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार पांडेय ने स्काउट ध्वजारोहण किया। प्रशिक्षक प्रताप शंकर पांडेय एवं मुस्कान प्रजापति ने छात्र छात्राओं को व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड का इतिहास, प्राथमिक सहायता, गांठ का बंधन, रोवर रेंजर वर्दी, सैल्यूटिंग एंड रिपोर्टिंग, बायां हाथ मिलाना, टेंट बनाने का सामान व विधि, कैम्प फॉयर आदि विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय के रोवर प्रभारी शैलेंद्र कुमार और रेंजर प्रभारी डॉ. प्रीति वर्मा ने आवश्यक सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने का कार्य किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...