लोहरदगा, मई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरूवार को स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हुई। प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व और स्काउट जिला संगठन आयुक्त सह राज्य मुख्यालय आयुक्त गौतम लेनिन के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस मौके पर जीपी झा ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है। जिससे वह एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें। स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है। इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अपना सर्वांगीण विकास करते हुए प्रभावशाली तथा जिम्मेदार व्यक्तित्व का निर्म...