चंदौली, दिसम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में जिला संघ पीडीडीयू की ओर से चल रहे सातवीं जिला रैली में शनिवार को स्काउट और गाइड की टीम के बीच गेट मेकिंग, रंगोली, फुड प्लाजा और कैंप क्राफ्ट प्रतियोगिताएं हुई। इसमें स्काउट गाइडों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इसमें स्काउट गाइड की टोलियों ने जहां आकर्षक रंगोली बनाए। वहीं गेट मेकिंग में अपनी कला प्रदर्शित की। कैंप क्राफ्ट में भी आकर्षक वस्तुओं का निर्माण किया। फुड प्लाजा प्रतियोगिता के दौरान स्काउट गाइडों ने बिना बर्तन के भोजन बनाने की कला प्रदर्शित की। अधिकारियों की टीम ने प्रदर्शित कलाकारी का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...