प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। केपी ट्रेनिंग कॉलेज में 10 नवंबर से चल रहे स्काउटिंग-गाइडिंग प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रशिक्षणार्थियों ने स्काउट-गाइड प्रशिक्षक डॉ. नसरीन रिज़वी, डॉ. शशि जायसवाल तथा आरएन शुक्ल के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह रहे। प्राचार्या अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट-गाइड का मूल मंत्र समाज सेवा व आत्म-अनुशासन को बढ़ाना है। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को नियम-प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, गांठ-फांस, रस्सी-चादर से टेंट निर्माण, सीटी संकेत व प्राथमिक शिक्षा आदि का विस्तृत अभ्यास कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...