रामपुर, सितम्बर 21 -- राजकीय इंटर कॉलेज मनकरा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और स्काउट गाइडस को पुरस्कृत किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज धमोरा के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने तंबू बनाने की प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रम को सराहा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मैडम क्यूरी टोली, द्वितीय स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई टोली और तीसरा स्थान हासिल करने वाली महाराणा प्रताप टोली को पुरस्कार प्रदान किए। नोट बुक प्रतियोगिता में निखिल, दिव्या, गौसिया और विनय ने अच्छा प्रदर्शन किया। दिनेश को बेस्ट स्काउट और शीतल को बेस्ट गाइड चुना गया। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रेमपाल सिंह आदि ...