बागेश्वर, मई 29 -- गरुड़। उत्तराखंड भारत स्काउट एंड गाइड्स के तृतीय सोपान और राज्यपाल जांच शिविर के अंतर्गत गुरुवार को खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज से लेकर गरुड़ बाजार, टीटबाजार होते हुए बैजनाथ अस्पताल तिराहे तक रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्काउट्स और गाइड्स ने अनुशासन की मिसाल पेश करते हुए पूरे जोश और देशभक्ति के साथ 'भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। रैली में भाग लेने वाले स्काउट-गाइड ने देशप्रेम, समाजसेवा और नेतृत्व का संदेश देते हुए नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों की कदमताल, गणवेश में सजे अनुशासित दल और उनके बुलंद नारों ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया। इस दौरान प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी, उप शिक्षा अधिकारी हिमांशु बिष्ट, पुरस्कार परीक्षक सुरेश टम्टा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला, ज...