वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट ऐंड गाइड जिला संघ के सदस्यों ने मंगलवार को वाराणसी सिटी और भटनी रेलवे स्टेशनों पर जल सेवा अभियान शुरू किया। सदस्यों ने जनरल कोच के यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराया। इसमें श्रीराम वाजपेयी ग्रुप (वाराणसी) और जयप्रकाश नारायण ग्रुप (भटनी) ने सहयोग किया। वाराणसी सिटी स्टेशन पर रामचंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में हिमांशु भारद्वाज, भानु पटेल, विशाल पटेल आदि ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...