जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- भारत स्काउट एंड गाइड (झारखंड राज्य) के तत्वाधान में तृतीय सोपान शिविर का आयोजन आम बागान साकची में किया गया। इस सात दिवसीय शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार कर रहे हैं। इस शिविर में कुल 70 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। इसमें सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, डीएवी बिस्टुपुर, डीबीएमएस, चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर के स्काउट्स ने भाग लिया। शिविर के आखिरी दिन ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया। इस ग्रैंडपेरेंट फायर के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश भगत, स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी कुंदन कुमार, एसएस प्लस टू पटमदा के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...