चक्रधरपुर, नवम्बर 9 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में भाग लिया, जो नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स गढ़पुरी में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित की गई। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर दपू रेलवे का गौरव बढ़ाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान एवं मार्च पास्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चक्रधरपुर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रतिभागी रोवर स्काउट लीडर संदीप शर्म के नेतृत्व मं शामिल हुआ था। जिसमें एडवांस कब मास्टर विशाल मुखी, असिस्टेंट गाइड कैप्टन सुश्मिता दास एवं लक्ष्मी लमय के साथ कुल प्रतिभागी 19 थे। इनमें 9 रोवर्स, 4 स्काउट्स, 5 गाइड्स, 1 रेंजर शामिल थे। सभी ने अपने कौशल और परिश्रम से विजय हासिल कर मंडल का गौरव बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...