हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- लक्ष्मी शिशु मंदिर में चार दिवसीय शिविर शुरू, एसएसपी रहे मुख्य अतिथि हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संस्था नैनीताल के तहत मंगलवार को बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर में चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर शुरू हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्काउट-गाइड्स की गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व का भाव जगाता है। उन्होंने जिला मुख्यायुक्त के नेतृत्व की सराहना करते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिविर के पहले दिन सामाजिक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए करीब 400 स्...