बदायूं, अगस्त 13 -- स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्रीराम बाजपेई की 146 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। युवाओं को देशभक्ति और नि:स्वार्थ सेवा का संदेश दिया गया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्रीराम बाजपेई महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और समाज सुधारक थे। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि पंडित श्रीराम बाजपेई ने देश के कोने-कोने में स्काउिटंग के माध्यम से लाखों बच्चों में अनुशासन, सेवा-भाव और साहस की भावना जगाई। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, प्रेमपाल सिंह, पूर्वी सक्सेना, नेत्रपाल, रोशनी, सचिन कश्यप, रचित, हिमांशु कश्यप, रेनू, अनुष्का, सचिन पाल, सुमित, नंदिनी मौर्य, उर्वशी नेहा कश्यप मौजूद...