बदायूं, दिसम्बर 2 -- श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में छात्रों को स्काउट गाइडिंग के मूल सिद्धांतों और व्यावहारिक प्रशिक्षण से अवगत कराया। मुख्य अतिथि अखिलेश वार्ष्णेय ने किया। कहा, स्काउट, गाइड सच्चे समाजसेवी होते हैं। शिक्षिका गौरी सिंह, सुंदरी रस्तोगी, विनीता, शालू सक्सेना, अर्चना, नेहा सक्सेना, स्वाति शर्मा, शालिनी, पूनम, गुंजन, सागर गुप्ता ललित, तरुण, इंदु सक्सेना, गायत्री मिश्रा, सिम्मी मिश्रा और अनमोल सिंह के नेतृत्व में कक्षा चार, पांच और छह के 180 बच्चों ने 18 टोलियां बनाकर प्रतिभाग किया। शिविर में बच्चों को गांठ बांधना, प्राथमिक उपचार टेंट बनाना, रास्तों की पहचान आदि का प्रशिक्षण दिया। संचालन जमुना प्रसाद ने किया। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने विजेता टो...