मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निर्माणाधीन विश्वस्तरीय जंक्शन से स्काई वॉक का चौथा स्पैन शनिवार को पिलर पर चढ़ाया गया। मालगोदाम मोड़ से लेकर मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने तक स्पैन लग गया है। अब चार और स्पैन चढ़ाया जाना बाकी है। इसका काम अगले एक पखवारे के अंदर पूरा हो जाएगा। लोहे के स्पैन पर सफेद रंग का पेंट लगाने के बाद उसे नवनिर्मित पिलर पर चढ़ाया जा रहा है। करीब 450 करोड़ की परियोजना के तहत विश्वस्तरीय जंक्शन का निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि, प्रोजेक्ट में एक साल से अधिक की देरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...