मधेपुरा, सितम्बर 27 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन पूरे विधि-विधान के साथ प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मंदिरों और घरों में मां दुर्गा के स्कंदमाता रूप की पूजा अर्चना की गयी। दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों की स्थानीय पूजा कमेटी द्वारा आकर्षक सजावट की जा रही है। पूजा में मेला के आयोजन को लेकर कमेटी द्वारा लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुरैनी राय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर, मकदमपुर दुर्गा मंदिर में आयोजित होने वाले मेले की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। भव्य व आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। शाम होते ही माता के मंदिरों में पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। लोगों में शारदीय नवरात्र को लेकर काफी उत्साह है। पूजा स्थल के आसपास साफ सफाई की जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्त...